logo

बिजली विभाग की मनमानी । झोपड़ पट्टी में बिजली का मीटर लगाने के मांगे 53000 हजार रूपए । कस्टमर की आंखे खुली की खुली रह गई जब ये सुना तो ।

एक व्यक्ति से शिकायत मिली की उसका मुरादाबाद के टांसपोर्ट नगर में 150 गज का खाली प्लाट पर झोपर पट्टी और टीन शेड डला हुआ हे । बिजली का कनेक्शन कराने की एप्लिकेशन लगा दी गई ,2 किलो बाट कमर्शियल का कनेक्शन/लाइन मेन से बात करने पर पता लगा की 2 किलो बाट कमर्शियल कैनेक्शन लगभग 8000 रू तक हो जाता हे व्यक्ति ने लाइन मेन को पेमेंट का इंतजाम किया और 8500 रूपए पे कर दिया 22 फरबरी 2024 को । 1 सफ्ताह का समय दिया गया । इसके बाद समय बीतता गया । अप्रेल का महीना आ गया इंतजार करते करते लेकिन कोई आशा नजर नहीं आई बिजली विभाग की तरफ से । बिजली घर जाकर पता किया तो जेई साब ने 53000 ₹ की डिमांड कर डाली । कस्टमर की आंखे खुली की खुली रह गई जब ये सब सुना तो , 60000 का बिजली कनेक्शन गरीब झोपड़ पट्टी बाला केसे कराएगा । जब की 80 हजार रु में सोलर सिस्टम की बात हो चुकी थी पहले इंजीनियर से । अब कस्टमर 60 हजार में बिजली लगबाय या 80 हजार में सोलर सिस्टम ।

13
2185 views